हेल्लो दोस्तों, आप में से हर कोई स्मार्टफ़ोन यूज करता है और स्मार्टफोन कि इतनी गन्दी लत हम सबको लग चुकी है कि एक मिनट भी हमसे इससे दूर नहीं रहा जाता है।

पर जब फोन डिस्चार्ज हो जाता है तब एक डेढ घंटे के लिए हमें इससे दूर होना पड़ता है इतनी देर ऐसा लगता है जैसे कोई हमारा अंग हमसे दूर हो गया है ।
पर अब आपकी इस समस्या का हल लेकर आया है क्वालकॉम क्विक चार्ज 5.0
जी हां दोस्तों क्वालकॉम क्विक चार्ज 5.0  आपके फोन की   4500 MaH की बैटरी को 5 मिनट में 50%  चार्ज कर देता है यानि कि हर  6 सेकंड में 1% और लगभग 15 मिनट में बैटरी को 100% चार्ज कर देता है ।

आप में से ज्यादातर लोगों को पता होगा क्विक चार्ज टेक्नोलोजी  के बारे में 
क्विक चार्ज , असल में क्वालकॉम द्वारा प्रस्तुत चार्जिंग प्रोटोकॉल है  जो कि क्वालकॉम SOC (System on Chips) 
में इस्तेमाल किया जाता है  जो कि यूएसबी में बहने वाली पॉवर डिलीवरी को मैनेज करने के लिए Phones & accessories 
में इस्तेमाल होती है

यह वोल्टेज को बढ़ा देता है जिससे डिवाइस की बैटरी, स्टैंडर्ड चार्जर्स की अपेक्षा बहुत ही तेज़ी से चार्ज होती है
क्विक चार्ज 2.0 और उससे पहले की क्विक चार्ज टेक्नोलोजी केवल वॉल ऐडप्टर्स तक सीमित थी लेकिन बाद में कर चार्जर्स और पॉवर बैंक्स में भी यह टेक्नोलोजी इंप्लीमेंट होने लगी ।
मार्केट में दूसरे रैपिड - चार्जिंग मैन्युफैक्चरर्स जैसे - विवो, ओप्पो, श्योमी और वनप्लस की टेक्नोलोजी क्विक चार्ज की टेक्नोलोजी पर आधारित है ।
Features (फीचर्स) : 

Speed 
(स्पीड)
क्वालकॉम क्विक चार्ज 5, 100 वॉट चार्जिंग पॉवर के जरिए फोन की बैटरी 0-50% सिर्फ 5 मिनट में चार्ज कर देती है 
Efficiency 
(एफिशिएंसी)
क्विक चार्ज 5 टेक्नोलोजी पिछली पीढ़ी की टेक्नोलोजी से 70%  ज्यादा एफिशिएंट  है और चार गुना ज्यादा तेजी से डिवाइस बैटरी को चार्ज करती है
डिवाइस की बैटरी को 10°C  
तक ठंडा भी रखती है
Versatality
(विविधता)
क्वालकॉम क्विक चार्ज 5.0 पिछली पीढ़ी के क्विक चार्ज के साथ कंपैटिबल है वहीं भविष्य की जरूरतों को भी पूरा करती है ।